थाना घरघोडा में की गई शस्त्रों की पूजा

Spread the love

थाना घरघोडा में SDOP धरमजयगढ दीपक मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ किये शस्त्रों की पूजा

घरगोडा (गौरीशंकर गुप्ता)। वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों एवं वाहनों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार 24अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर पुलिस थाना घरघोडा में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में SDOP दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी शरद चन्द्रा शस्त्रागार के शस्त्रों की विधि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन महाकाली की आराधना के साथ हवन शांति किया गया। पूजन दौरान पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए SDOP दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी शरद चन्द्रा द्वारा तलवार से कद्दू के बकरे की बलि दी गई। SDOP दीपक मिश्रा द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये। पुलिस थाना घरघोडा में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में उप निरी. करमू साय पैंकरा, सउनि राजेश मिश्रा, प्रआर. राजेश उरांव सहित पुलिस थाना के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *