जनसंपर्क के दौरान बोले विकास – मैं कल भी जनता के बीच था, आज भी हूं और हमेशा रहूंगा
जनता के बीच काम करते हैं, घर बैठकर राजनीति नहीं करते : विकास
रायपुर(न्यूज टर्मिनल)। जनवंदन यात्रा के दौरान विकास उपाध्याय ने सोमवार को जरवाय, अटारी, हीरापुर, रायपुरा और चंदनडीह में लोगों से मुलाकात की। सोमवार को उनका जन्मदिन होने की वजह से जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह केक भी काटा गया। महिलाओं एवं बच्चों ने केक खिलाकर उनके साथ खुशियां साझा कीं। जन्मदिन के मौके पर पश्चिम विधानसभा के सभी कार्यालयों में कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया, इसके अलावा मंदिरों में श्री उपाध्याय की जीत के लिए पूजा-अर्चना भी की गई।
जनता के उत्साह से अभिभूत श्री उपाध्याय ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं, उनके ही बीच रहता हूं। उन्होंने पूर्व विधायक का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के समय पूर्व मंत्री जी कहां थे, कंबल ओढ़कर घी खा रहे थे। मैं कल भी जनता के बीच था, आज भी हूं और हमेशा रहूंगा। जनवंदन यात्रा के दौरान रायपुरा में महिलाओं ने फूल देकर स्वागत किया और जन्मदिन की बधाई दी, वहीं स्कूली बच्चे भी विकास उपाध्याय से मिले। चंदनडीह में भी जनता ने जन्मदिन मनाने के लिए खासा इंतजाम किया था, इसी तरह हीरापुर में भी लोगों का जनसंपर्क के दौरान खासा उत्साह नजर आया।