चौहान समाज गाड़ा जाति को अनुसूचित जनजाति संवर्ग में बहाली की मांग

Spread the love

मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में किया जायेगा धरना प्रदर्शन

राजनीति प्रस्ताव में गनपत चौहान को चुनावी समर में भेजने का एक मत से लिया गया निर्णय


घरघोड़ा/बाराद्वार। अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति पं क्रं नं 10868 सन 1982 से स्व बीआर चौहान संस्थापक सदस्य केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा समिति के माध्यम से 1949-50 स्वतंत्र भारत के निर्माण के पश्चात नागपुर राजधानी बरार सरकार द्वारा 99 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति को आदिवासी संवर्ग में सरकारी गैजेट में चौहान समाज के गाड़ा जाति को भी आदिवासी संवर्ग की श्रेणी में लाया गया था किन्तु 1956 में जब मध्यप्रदेश का गठन हुआ तब इस जाति को टंकन त्रुटि के कारण अनुसूचित जाति में डाल दिया गया तब से लेकर आज तक सरकार की गलती की वजह से इस जाति की मात्रा त्रुटि को सुधार नहीं किया गया 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती पर जिला शक्ति ग्राम अकलसरा में आयोजित अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति के संरक्षक महावीर गुरूजी प्रदेशाध्यक्ष सोहन चौहान महासचिव राधेश्याम चौहान के उपस्थिति में प्रादेशिक महासभा में कोरिया कोरबा रायगढ़ जशपुर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जांजगीर चांपा शक्ति जिला के प्रादेशिक पदाधिकारी क्रियाशील सदस्यों क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों ने अपने जाति को आदिवासी संवर्ग में बहाली और दुसरा राजनीति प्रस्ताव समिति के संरक्षक द्वारा लाये गये इन दो मुद्दों को लेकर जबरदस्त तरीके से उठाया गया | महासभा में आदिवासी वर्ग का यह ज्वलंत एक सूत्रीय मुद्दा सभा के अंत तक प्रमुखता से छाया रहा विभिन्न वक्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय आला प्रशासनिक अधिकारियों व राष्ट्रीय स्तर के राजनेताओं तक अपनी आवाज को पहुंचाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया !

गनपत चौहान को समाज के तरफ से राजनीति में भेजने प्रस्ताव हुआ पारित

समिति के पंजीयन के बाद इतिहास में पहली दफे अकलसरा में हुए प्रादेशिक महासभा में सामाजिक कार्यकर्ता और एक जाना पहचाना नाम गनपत चौहान चार दशकों के दौरान सामाजिक सरोकार के साथ ही साथ मजदूरों के हितों के संरक्षण के संघर्षकाल व तात्कालिक प्रदेशाध्यक्ष सेवादल में रहकर कार्य करने के एक सुदीर्ध अनुभव व संघर्षशीलता और बेदाग छवि मिलन सरिता के धनी के मूल्यांकन के आधार पर प्रदेश में सिर्फ एक नाम का महासभा में लाया गया प्रस्ताव जिसका सर्वसम्मति से समर्थन किया गया और यह दूसरा प्रस्ताव भी पारित किया गया !

ध्रुपत चौहान को प्रदेश संगठन मंत्री और दीपक को सक्ती का प्रभार

प्रदेशाध्यक्ष सोहन चौहान के अपने महासभा में 1982 से कल्याण समिति में जुड़े ध्रुपत चौहान चौहान को प्रदेश संगठन मंत्री और दीपक छतराम चौहान रीवाडीह जैजैपुर को सक्ती के चारों ब्लॉकों में 6 महीने के अंदर संघठनात्मक ढांचा बनाने की महती जिम्मेदारी का प्रभार सौंपने की घोषणा की गई !
प्रदेशाध्यक्ष ने उक्त अवसर पर वर्षों से चली आ रही समिति के पंजीयन तत्कालीन व मौजूदा हालात की विस्तार से देते हुए एक प्रमुख मुद्दा आदिवासी वर्ग में बहाली को लेकर जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन को पूर्वजों की मांग बतलाते हुए स्वर्गीय बीआर चौहान के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात करते हुए राजनीति में प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता और मजदूर नेता गनपत चौहान को विधायकी में लोकसभा या राज्यसभा तक समाज की ओर से जो राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया है सही व्यक्ति का आज चयन हुआ है !
उन्होंने यहां भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिस जिले में भी संघठनात्मक ढांचा नहीं बन पाया है उन क्षेत्रों में दौरा कर संगठनात्मक ढांचा बनाया जाएगा और रूठे हुए या किसी कारणवश समाज की मुख्य धारा से अलग हो चुके वरिष्ठ जनों को भी इस समिति में लाकर उन्हें सम्मानजनक पदों से नवाजा जाएगा साथ ही सामाजिक महिलाओं और नवयुवकों को भी संगठन में जोड़े जाने की मुहिम चलाई जाएगी !

घनश्याम पाण्डेय का भी हुआ आगमन

शक्ति और जांजगीर जिले के कांग्रेसी नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रादेशिक सचिव व जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी घनश्याम पाण्डेय का आगमन सामाजिक सभा के तत्पश्चात हुआ उन्होंने चौहान सभा में आने और सम्मान पाने का श्रेय गनपत चौहान को अपना छोटा भाई बताते हुए राजनीतिक विचारों से दूर चौहान समाज के बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने और इसमें आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही !
कार्यक्रम के प्रारंभ में आगंतुक अतिथियों का पटाखों की अनुगूंज के साथ स्वागत कर मंच तक लाया गया जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी साथ ही दुल्हादेव के चित्र पर धूप दीप पुष्प अर्पित कर नतमस्तक हुए सभा के आयोजक संपत चौहान ध्रुपत चौहान अकलसरा गांव के चौहान समाज के अध्यक्ष पंचराम चौहान, गणेश चौहान सचिव सुमित चौहान कोषाध्यक्ष मनीष चौहान सहित अन्य सामाजिक बंधुओ ने समस्त अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए शाल श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया !

बुजुर्गो को शाल श्रीफल भेंटकर किया गया सम्मान

अकलसरा ग्राम समाज की सबसे अधिक उम्र दराज महिला श्रीमती रामकुंवर चौहान पति स्व गौराहा,श्री उसत राम चौहान तथा भलाराम चौहान गोरपार का मंच पर आमंत्रित कर क्योंकि बुजुर्ग समाज के अनमोल धरोहर के रूप मानते हुए जिन्हें सम्मानित भी किया गया!
सभा को महासचिव राधेश्याम चौहान सहसचिव नरेश चौहान रायगढ़ जिला से पहुंचे सरोज चौहान,मोहन चौहान,बंशी चौहान, कोरिया से महादेव सोनवानी, सारंगढ़ गजेन्द्र चौहान, जांजगीर सत्येन्द्र चौहान, सक्ती लखन चौहान,कोरबा वंशबहादुर चौहान,डभरा अमर सिंह चौहान, उदयराम पत्थलगांव (जशपुर)सहित अनेकों जिलांतर्गत पहुंचे सामाजिक पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया महासभा का सफलतापूर्वक संचालन गनपत चौहान ने व आभार व्यक्त ध्रुपत चौहान ने किया ! उक्त महासभा में शताधिक पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *