गुप्त नवरात्रि में 19 जून से 27 तक श्रीमद देवी भागवत का आयोजन
रायपुर। पुरानी बस्ती रायपुर स्थित प्राचीन श्री महामाया देवी न्यास पुरानी बस्ती रायपुर के तत्वावधान में आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा (गुप्त नवरात्रि) के पावन अवसर पर 19 जून से 27 जून मंगलवार तक श्रीमद देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रवचन प्रतिदिन अपरान्ह 03 बजे से संध्या 06 बजे तक मंदिर प्रांगण में होगा। प्रवचनकर्ता शंकराचार्य शंकराचार्य आश्रम त्रिपुर सुंदरी मंदिर देवपुरी के आचार्य ब्रम्हचारी डॉ. इन्दुभवानंद शास्त्री होंगे। महामाया मंदिर सार्वजनिक न्यास के अध्यक्ष आनंद शर्मा, सचिव व्यास नारायण तिवारी, पं. विजय कुमार झा ने प्रेसवार्ता में बताया कि महामाया मंदिर में पूर्व संकल्पित श्रीमद देवी भागवत का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। 19 जून सोमवार को प्रात: 09 शोभायात्रा, क्लश यात्रा मंदिर प्रांगण से अमीनपारा चौक, लीलीचौक, लोहार चौक, लाखेनगर से सारथी चौक, आजाद चौक, ब्राम्हणपारा होते हुए प्राचीन कंकाली मठ स्थित कंकाली तालाब से जल ग्रहण कर शीतला मंदिर शीतला बाजार होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगा। शोभायात्रा के उपरांत पीठ पूजन, गौरी, गणेश नवग्रह पूजन, षोड़स मात्रिका पूजन संपन्न होगा। इस आयोजन में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज एवं शारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज के आगमन की भी संभावना है।