गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा के समक्ष किया नशाबंदी सत्याग्रह
रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर नशामुक्ति अभियान दल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष नशाबंदी सत्याग्रह का आयोजन किया गया और सरकार से प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी की मांग की गई। विगत 2 जुलाई से लगातार राजधानी की विभिन्न झुग्गी बस्तियों, गली-मोहल्लों में नशीले पदार्थों का दहन कर नशे से दूर रहने का संदेश पत्र घर-घर वितरित कर नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर को सफलता पूर्वक तीन माह का प्रथम चरण संपन्न हुआ। इस माैके पर नशामुक्ति महाभियान के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा, 200 साल तक हमारे देश में अंग्रेजों ने राज किया। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के मूलमंत्र से अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया। आज हम उनसे प्रेरणा लेकर गांधीवादी तरीके से, लोकतांत्रिक तरीके से हमारे समाज के दुश्मन नशे से लड़ेंगे और समाज को नशे से आजाद करेंगे।