कोल इंडिया का कर्मचारियों के लिए ओएफएस 21 जून से

Spread the love

नई दिल्ली। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया में अपनी 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 92.44 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कर्मचारियों के लिए लाई गई खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) 21 जून से 23 जून तक खुली रहेगी। शेयर बिक्री पेशकश के तहत सीआईएल के 92,44,092 इक्विटी शेयर कंपनी के पात्र कर्मचारियों को 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे। सीआईएल में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 20,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। कर्मचारियों के लिए लाई इस बिक्री पेशकश के पहले इस महीने की शुरुआत में सरकार ने कोल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी द्वितीयक बाजार में बेची थी। तीन फीसदी हिस्सेदारी संस्था व निवेशकों के पास सरकार ने कोल इंडिया में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत और खुदरा निवेशकों को 225 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचकर 4,185 करोड़ रुपये जुटाए थे। बिक्री पेशकश आने के बाद कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 प्रतिशत रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *