Hit and Run Law : नए कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ का कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल
रायपुर। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बड़ी घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कल से प्रदेश भर के बस, ट्रक और हाइवा के पहिए थमेंगे। केंद्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने हड़ताल करने का फैसला लिया है। प्रशासन के काफी समझाइस और आश्वासन के बाद भी ड्राइवर नहीं माने। हिट एंड रन कानून (Hit and Run Law) के विरोध में ड्राइवर एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में हिट एंड रन का कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने की सहमति बनी है। दरअसल, ड्राइवर यूनियन की हड़ताल के चलते प्रदेश के साथ-साथ देशभर में वाहनों के पहिए थम गए थे। सड़क के रास्ते 3 दिन माल परिवहन बंद होने से कालाबाजारी और राशनिंग शुरू हो गई थी। पेट्रोल पंपों से लेकर गैस की किल्लत तक देखने को मिली। इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों को बुलवाकर हिट एंड रन कानून (Hit and Run Law) को लागू नहीं करने का आश्वासन दिया था।