कांग्रेस ने घोषित किए 83 प्रत्याशी, 10 विधायकों को नहीं मिला टिकट
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने दूसरी सूची जारी कर 53 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। 90 विधानसभा में से कुल 83 विधानसभा क्षेत्रों का टिकट घोषित किया गया है। 7 विधानसभा सीटों में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। दूसरी सूची में 10 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। जो सीटें बची हैं, एक-दो दिनों में इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
इनका टिकट कटा
कांग्रेस ने दूसरी सूची में 10 विधायकों का टिकट काट दिया है। अब जारी 83 सीटों की सूची में कुल 18 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं 6 विधायकों की सीटों में प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा,
मनेंद्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल,
रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह,
सामरी चिंतामणि महाराज,
प्रतापुपर प्रेमसाय सिंह टेकाम,
लैलुंगा चक्रधर सिदार,
पाली-तानाखार मोहित केरकेट्टा,
बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय,
धरसींवा अनिता शर्मा,
जगदलपुर रेखचंद जैन का टिकट कट गया है।