कन्या माध्यमिक शाला घरघोड़ा में “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ” मनाया गया
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में 14दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर छात्राओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता एवं ऊर्जा संरक्षण पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने प्राकृतिक एवं कृत्रिम उर्जा को संरक्षित रखने एवं उसका सदुपयोग करने के दृष्टिकोण से शिक्षकों के साथ परिचर्चा में भाग लिया।जिसमें इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए ऊर्जा को सुरक्षित संरक्षित रखने की बात कही।प्रकृति में ऊर्जा के सीमित भंडार को बढ़ते विकास एवं बढ़ते आवश्यकताओं के मध्य ऊर्जा के महत्व को समझते हुए इनको संरक्षित किया जाना आज की आवश्यकता बन पड़ी है।पोस्टर एवं अन्य प्रतियोगिता में।सहभागिता निभाने वाले प्रतिभागी छात्राओं को संस्था के प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा ने प्रोत्साहित करते हुए ऊर्जा संरक्षण के संबंध में जानकारी दी।ऊर्जा सरंक्षण दिवस में प्रतिभागी छात्राओं को सुभाषिनी पटनायक ज्योति मैडम निवेदिता सिंह अंजू भगत ने कहा की “ऊर्जा सरंक्षण से तात्पर्य ऊर्जा का कम से कम दैनिक जीवन में उपयोग करना बताया।” कार्यक्रम का संयोजन करते हुए शिक्षक विजय पंडा ने “ऊर्जा को बचाना है आने वाले कल को खुशियों से सजाना है”का संदेश दिया एवं छात्राओं से कहा अपने जीवन में ऊर्जा को संरक्षित करने के छोटे छोटे किंतु महत्वपूर्ण प्रयास जारी रखने चाहिए।कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं घर विद्यालय में अनावश्यक ऊर्जा की खपत को रोकने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।