एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत चौथी बार बना चैंपियन

Chennai: Indian players celebrate with the trophy after winning the Asian Champions Trophy 2023, in Chennai, Saturday, Aug. 12, 2023. India beat Malaysia 4-3 in the final to claim their fourth Asian Champions Trophy title. (PTI Photo/R Senthil Kumar)(PTI08_12_2023_000362B)

Spread the love

फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया

चेन्नई। भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में शानदार वापसी करके शनिवार को यहां मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता। भारत तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट तक 1-3 से पीछे चल रहा था लेकिन इसके बाद उसने आखिरी 16 मिनट में मैच का पासा पलटने में देर नहीं लगाई। भारत ने पहले 30 सेकंड के अंदर दो गोल किए और फिर आखिरी क्वार्टर में निर्णायक बढ़त हासिल की। भारत का यह चौथा खिताब है और उसने पाकिस्तान (तीन खिताब) को पीछे छोड़ा। भारत के लिए जुगराज सिंह (नौवें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (45वें), गुरजंत सिंह (45वें) और आकाशदीप सिंह (56वें) ने जबकि मलेशिया की तरफ से अबू कमाल अजराई (14वें), रहीम राजी (18वें) और मोहम्मद अमीनुदीन (28वें) ने गोल किए।

भारत का जीता का सफर

पहला – चीन 7-2 से जीता
दूसरा – जापान 1-1 से ड्रॉ खेला
तीसरा- मलेशिया 5-0 से जीता
चौथा – द.कोरिया 3-2 से जीता
पांचवा – पाकिस्तान 4-2 से जीता
सेमीफाइनल – जापान 5-0 से जीता
फाइनल – मलेशिया 4-3 से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *