एटीएम चोरी – कैश लोड करने वाले एजेंसी का कर्मचारी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड

Spread the love

हथाबंद :जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को 24 घंटे के भीतर एटीएम चोरी प्रकरण का पर्दाफाश कर, चोरी की रकम बरामद करने में मिली सफलता थाना हथबंद एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एटीएम तोड़कर चोरी करने वाले 03 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ग्राम हथबंद मुख्य चौक में स्थित इंडिया वन एटीएम में रखे कुल 6,75,000 रुपए की, गई थी चोरी एटीएम में कैश लोड करने वाले एजेंसी का कर्मचारी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड एटीएम मशीन पासवर्ड एवं चाबी के माध्यम से एटीएम में रखा पूरा कैश कर दिया गया था साफ घटना को तोड़फोड़ का रूप देने के लिए आरोपियों द्वारा एटीएम के पार्ट्स निकालकर बिखेर दिये थे घटना स्थल का निरीक्षण एवं घटना के तरीके से चोरी में, कैश लोड एजेंसी के किसी कर्मचारी के मिले होने का हो गया था अंदेशा पहचान छुपाने के उद्देश्य एवं शातिराना तरीके से एटीएम में लगे कैमरे में भी किया गया था तोड़फोड़ आरोपियों से चोरी का लगभग शत प्रतिशत रकम 6,66,800  रुपए बरामद करने में सफलता मिली ।

आरोपियों के नाम

01. युवराज चंद्राकर पिता मदनलाल चंद्राकर उम्र 20 साल निवासी बोरियाखुर्द ऑरडीए कॉलोनी रायपुर

02. शुभम यादव उर्फ सोनू पिता रामेश्वर यादव उम्र 25 साल निवासी महिमा सागर वार्ड धमतरी जिला धमतरी

03. शुभम महावर पिता जगदीश महावर उम्र 26 निवासी रामपुर वार्ड धमतरी वर्तमान पता न्यू राजेंद्र नगर रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *