आनंद मेला और गणित विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
कांकेर । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इच्छापुर मे प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित फाऊंडेशनल लर्निंग कार्यक्रम द्वारा एनपीसीआई के आर्थिक सहयोग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इच्छापुर के शिक्षक गण के सहयोग से सरपंच के सहयोग से स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गणित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी व आनंद मेला का आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच प्रतिमा तेता के द्वारा किया गया । गणित- विज्ञान के मॉडल प्रदर्शनी के साथ-साथ बच्चों के व्यक्तिगत कौशल को बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आनंद मेला का भी आयोजन किया गया था। विज्ञान गणित के 40 प्रकार के मॉडल गुब्बारे का साइफन, जादुई हाथ, चंद्रयान ,हमें आपकी उम्र पता है ,क्या आप हमारा नाम जानते हो ,स्कूल का मॉडल ,स्वसन तंत्र ,पाचन तंत्र ,अनंत पथ,सूक्ष्मदर्शी, दस का दम ,जल चक्र ,पृथ्वी का मॉडल ,आदि तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन भजिया- बड़ा , हरि सब्जियां का स्टॉल बच्चों द्वारा लगाया गया था। जिसमें ग्राम से आए हुए पालक गण ने बच्चों के इस स्टॉल मॉडल का अवलोकन कर बच्चों द्वारा लगाए हुए सामग्री का भरपूर लुफ्त उठाया। बच्चों की प्रतिभा व इस सराहनीय कार्य को देखकर प्रतिमा तेता सरपंच ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही शाला समिति अध्यक्ष बलराम पटेल व प्रधान अध्यापक अरुण कुमार टांडिया जिनका इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग रहा, उन्होंने इस कार्य के लिए बच्चों को बहुत ही आशीर्वचन प्रदान किया तथा निरंतर प्रगति की ओर बढ़ने के लिए उनका उत्साह किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आए हुए कार्यक्रम समन्वयकव्य तिजेश सिंहा , हितेश सॉन्ग , संजय सेठिया , तुलेश्वर सिरदार , सुमन जैन व कीर्ति पटेल उपस्थित थे।