स.शि.म. घरघोड़ा में विज्ञान मेला का आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा। विद्याभारती के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 2 अगस्त के दिन महान रसायनज्ञ आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय जयंती के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल घरघोड़ा में विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है। उसी तारतम्य में इस वर्ष भी विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विधाओं में विद्यालय के भैया – बहिनों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के द्वारा की गई तथा सभी बच्चों को प्रतियोगिता के लिए अलग अलग स्थलों में भेजा गया। कार्यक्रम में विज्ञान आधारित मॉडल, प्रश्न मंच, रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं विज्ञान से संबंधित खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के व्यवस्थापक श्री सुनील सिंह ठाकुर जी के द्वारा अलग – अलग विधाओं में प्रतिभागिता करते भैया – बहिनों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जी के मार्गदर्शन एवम समस्त दीदी – आचार्यों की देखरेख में समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *