April 5, 2025

सुशील सन्नी अग्रवाल ने दिव्यांग रग्बी खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

0
IMG-20230903-WA0007
Spread the love

रायपुर। डुंडा के कृष्णा पब्लिक स्कूल में दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु कार्य करने वाली संस्था जन सामर्थ्य कल्याण समिति के तत्वधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय व्हील चेयर रग्बी प्रतियोगिता चयन शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सुशील सन्नी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। श्री अग्रवाल ने कहा की आप सभी खिलाड़ी सामान्य जनो से ऊपर है, मैं आपके जज्बे को सादर प्रणाम करता हूं, उन्होंने जन सामर्थ्य कल्याण समिति को धन्यवाद देते हुए कहा की आप लोगों के कारण आज दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

संपूर्ण समाज में ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है। उन्होंने आगे माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में दिव्यांग जन एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए। इस अवसर पर राजीव श्रीवास्तव, डिकेश टंडन, नवीन चंद्राकर , राकेश ठाकुर, पृथ्वीराज रामटेके, विभीषण , इंदर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *