भाजपा कोर कमेटी का बड़ा फैसला : चुनाव लड़ने वाले जिला अध्यक्षों से लेगी इस्तीफा

Spread the love

रायपुर। दो दिन के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल. संतोष ने बुधवार को प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक ली। इसमें उन्होंने प्रदेश की चुनावी तैयारियों को परखा। इसके बाद उन्होंने अगले एक माह और चुनाव तक तीन माह के अभियान को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने बड़े नेताओं को दो टूक कहा कि किसे जिम्मेदारी मिली मुझे नहीं मिली न पड़कर सभी सामूहिकता से सरकार बनानी है, इसके लिए पूरी एकजुटता से जुटे । साथ ही श्री संतोष ने उन जिलाध्यक्षों से इस्तीफे लेने कहा जो चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें समझाएं, न माने तो इस्तीफा लेकर नयी नियुक्ति करने कहा। बताया गया कि ऐसे करीब आधा दर्जन जिलाध्यक्ष हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं। बैठक में तय किया गया कि 1-15 सितंबर तक दो परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएं। एक सरगुजा से बिलासपुर और दूसरी बस्तर से रायपुर तक होगी। इस माह विस स्तरीय सम्मेलन होंगे। संतोष ने वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने के अभियान में भी जुटने कहा। आजादी के अमृत महोत्सव के सिलसिले में अमृत कलश यात्रा, हर घर तिरंगा जैसे कार्यक्रम भी करने कहा। घोषणा
पत्र समिति के संदर्भ में बीएल ने कहा कि केंद्र से जुड़ी घोषणाएं या सुझाव को शार्ट लिस्ट कर पीएम, एचएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करें। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल समेत सभी सदस्य रहे। रमन, सरोज नहीं थे बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के बाद इस पहली बैठक में दे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और सांसद सरोज पांडे कि
अनुपस्थिति ठाकरे परिसर में चर्चा में रही। वहीं लता उसेंडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में पहली बार शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *