बाइक सवार को बचाने बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 लोग घायल

Spread the love

  • ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे बिरखड़ी के पास मंगलवार सुबह 9.30 बजे हुआ हादसा

  • घायलों को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया, दो लोग ग्वालियर रेफर

गोहद। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 गोहद थाना अंतर्गत बिरखड़ी गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई। बस हाइवे ने नीचे खेत में जाकर पलट गई। बस के पहिया आसमान की तरफ हो गए। इससे बस में सवार 12 लाेग और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बाइक सवार और महिला यात्री की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। सूचना मिलते ही गोहद चौराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार बालाजी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 30 पी 7932 सुबह नौ बजे ग्वालियर से भिंड के लिए रवाना हुई। गोहद चौराहा निकलकर बिरखड़ी गांव के पास बाइक सवार को ओवरटेक करते समय ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गई। बस हाइवे से उतरकर नीचे खेत में जाकर पलट गई। बस के पहिया आसमान की तरफ हो गए। घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर आ गए और घायलों को एक-एककर बस से बाहर निकाला। इधर सूचना मिलते ही गोहद चौराहा थाना टीआइ प्रदीप सोनी भी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस, निजी वाहन और डायल 100 से इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *