बस्तर व सरगुजा में होंगी योगी आदित्यनाथ की सभाएं

रायपुर। नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा परिवर्तन यात्रा, चुनावी सभाएं कर रही है। पीएम मोदी, अमित शाह के बाद यूपी के तेजतर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के लिए 26 सितम्बर तक होने जा रही परिवर्तन यात्रा के बाद छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए आएंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में भाजपा टीम द्वारा रुपरेखा बनाई जा रही है।
बताया जाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की छत्तीसगढ़ के बस्तर में पांच और सरगुजा में तीन सभाएं कराई जाएगी। आदिवासी इलाके में ही योगी आदित्यनाथ की सभा कराने के पीछे भाजपा का तर्क है कि यहां नाथ समुदाय के मानने आदिवासी बड़ी संख्या में हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार शीर्ष नेतृत्व चुनाव में बस्तर और सरगुजा में ज्यादा फोकस कर रही है।
बस्तर के नेताओं को ज्यादा तवज्जो देने पर शीर्ष नेतृत्व विचार कर रहा है। आने वाले दिनों में बस्तर और सरगुजा से एक-दो आदिवासी नेताओं को केंद्रीय टीम में शामिल भी किए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चुनाव में ओबीसी या फिर आदिवासी नेता को सीएम के चेहरे पर प्रोजेक्ट करने भी विचार किया जा रहा है। कांग्रेस के लगातार सीएम चेहरे के हमले पर लगाम लगाने के लिए भाजपा अक्टूबर में सीएम चेहरा प्रोजेक्ट कर सकती है। बस्तर और सरगुजा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए संभव है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व में आदिवासी नेता को ही सीएम प्रोजेक्ट न कर दें। या फिर ओबीसी वर्ग को साधने के लिए ओबीसी वर्ग के बड़े नेता को भी सीएम चेहरा बनाया जा सकता है।
