डॉ. डहरिया ने की गोढ़ी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात

आरंग। केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कार्यकर्ता से मिलने गांव–गांव पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को वे ग्राम गोढ़ी पहुंचे। जहां उन्होेने जनपद सभापति रानी धीवर, प्रदेश महामंत्री मछुआ कांग्रेस पवन कुमार धीवर, ग्राम सिवनी सरपंच पुरुषोत्तम धीवर, संतोष बांसवार सरपंच तोड़गांव कांशीराम यादव, रुपकुमार धीवर, दिलीप धीवर, बीरेंद्र हुलास धीवर, अंशु यादव, नंदकुमार धीवर, महेंद्र साहू, सनत साहू, नंदकुमार साहू, संतोष धीवर, गणेश साहू, प्रीतम बर्मन, मोती साहू, मुकेश वर्मा एवं ग्रामीणजनों से भेट मुलाकात कर हाल–चाल जाना।
