छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों का धर्मजयगढ़ में बैठक सम्पन्न

Spread the love

संगठन को मजबूती एवं मांगों पर विस्तार से चर्चा

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। धरमजयगढ़ में शुक्रवार 15 सितंबर को छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का संगठनात्मक बैठक सभी विभाग के प्रमुख कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ,शाम 5 बजे बैठक प्रारंभ हुई,वर्तमान परिस्थिति में कर्मचारियों की मांग उसको पूर्ण करने के लिए हो रहे आंदोलन एवम प्रयास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, शासन द्वारा डी ए एवम गृह भाड़ा भत्ता ,पूर्ण वेतन को जो मांग पूर्ण हुआ , 240 दिन की जगह 300 दोनो का नगदी करन,पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक हो एवम उसमे कर्मचारी हित के निर्णय लागू किया जाए इसके लिए जो लगातार प्रयास हो रहे उसको जिला अध्यक्ष एवम उप प्रांताध्यक्ष संतोष पांडेय ने विस्तार से सभा को अवगत कराया,जिला उपाध्यक्ष एवम स्वास्थ संघ के जिला अध्यक्ष रोहित डनसेना विकाशखण्ड घरघोड़ा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन जिला कार्यकारणी सदस्य रविशंकर स्वर्णकार जिला सह सचिव विनोद मेहर के नेतृत्व में संगठन की एकजुटता और मजबूती के लिए तहसील शाखा धरमजयगढ़ में छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का बैठक सम्पन हुआ ! सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार उपरांत सभा को तृतीय वर्ग के सक्रिय सदस्य अनिल गभेल डाइट प्राचार्य अनिल पैंकरा ने सगठन का अपना अनुभव एवम उसके महत्व को बताया रामचरण साहू अलमा सरकार मैडम जी (स्वाथ्य विभाग)ने सभा को सम्बोधित करते हुए संघ की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होकर संघ को मजबूत करने की अपील की,धर्मजयगढ़ में प्रारंभ से ही तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मजबूत रहा है हर आंदोलन में सफलता मिलता रहा है,तहसील अध्यक्ष हकीमुल्ला के नेतृत्व में आंदोलन सफल रहें हैं।
जिला अध्यक्ष एवम उप प्रांताध्यक्ष संतोष पांडेय एवम , जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संघ को एकजुट और मजबूत करने करने के लिए सभी विभाग को साथ लेते हुए, ब्लाक स्तरीय कार्यकारणी की गठन की बात रखी, ताकि कर्मचारी हित मे विकाशखण्ड का नेतृत्व बेहतर हो सके। इस अवसर पर धर्मजयगढ़ के संघठन कर्ताओं में प्रमुख अनिल पैंकरा, रामचरण साहू, अनिल गवेल, विजय गभेल , विजय कर्ष , दिलीप कन्नौजिया ,कृष्णा विस्वास, शिवशंकर पांडे, तरुण जांगड़े,कृष्ण कन्हैया नायक , हीरासिंह दीवान, शुभम श्रीवास्तव, बालमुकुंद सारथी,अजित नायक, ब्रजेश द्विवेदी, विजय गुप्ता, कांता गुप्ता, बलिराम देहरे, कुमार पटेल, झाड़ूराम भास्कर, रवि पटेल, संजय विस्वास,महेन्द पटेल, श्रीमती शमीम बानो खान, अलमा सरकार , श्रीमती अर्चना जलधारी , नरेंद्र बेहरा,भास्कर पटेल,संदीप मल्लिक सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी साथियों को इस बैठक को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सादर आभार प्रदर्शन अनिल गभेल ने किया, बहुत दिनों पश्चात हुई बैठक सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed