कन्या शाला घरघोड़ा में गांधी जयंती पर सर्व धर्म सभा का आयोजन
घरघोड़ा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में गांधी जयंती के अवसर पर पूज्य बापू महात्मा गांधी जी की तैल चित्र पर छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए गए।इस अवसर पर सेवा छात्राओं के मध्य सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करते हुए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम को संस्था के प्रधान पाठक अखिलेश मिश्रा राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शिक्षक विजय पंडा ने किया एवं स्वच्छता शिक्षा सद्भावना सत्यता को गांधी जी का प्रमुख ध्येय वाक्य बताया। इस अवसर पर गांधी जी के राष्ट्रीय परिकल्पना को साकार करने की बात छात्राओं ने कही एवं छात्राओं के पालक गण भी कार्यक्रम में शामिल रहे। शामिल छात्राओं पालकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहने की अपील शिक्षकों द्वारा की गई।आज भारतवर्ष के साथ कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में सद्भावना पूर्वक गांधी जयंती का आयोजन किया गया।शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं के हित में स्कूली स्तर पर शिक्षा एवं शैक्षणिक पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।