एशियाई खेल : पुरुष एयर पिस्टल टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Hangzhou: Gold medal winning Indian team shooters Sarabjot Singh, Arjun Singh Cheema and Shiva Narwal pose for pictures during presentation ceremony of the men's 10m air pistol event at the 19th Asian Games, in Hangzhou, China, Thursday, Sept. 28, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI09_28_2023_000110B)
25 पदकों के साथ 5वें स्थान पर भारत
हांगझोउ। भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। सरबजोत, चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं। भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है। चीन को रजत जबकि वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला। सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में 580, चीमा ने 578 और नरवाल ने 576 अंक बनाए। व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पदक जीतने में नाकाम रहे। सरबजोत और चीमा ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई लेकिन क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर रहे।
