आध्या किड्स आइकॉन ऑफ इंडिया 2023 बनी

तिल्दा| रायपुर में हो रहे ब्यू टी कांटेस्ट आईकॉन ऑफ इंडिया 2023 के ग्रैंड फिनाले में रायपुर की बेटी आध्या वर्मा( ईरा ) 11 वर्ष ने अपना स्थान बनाया है। किड्स आइकॉन ऑफ इंडिया 2023 का खिताब जीतकर क्षेत्र व शहर का गौरव बढ़ाया है। आध्या की सफलता पर उनके पिता शिव कुमार वर्मा व माता महेश्वरी वर्मा ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उनके परिजनों व मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बता दें आध्या पिछले 1 वर्ष से मॉडलिंग में कॅरियर बना रही है तभी से सफलता उनके कदम चूम रही है। इस तरह मॉडलिंग क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए इस बार उन्होंने ग्लैमरस प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में किड्स आईकॉन ऑफ इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बिग बॉस के विजेता व एमटीवी रोडीज के जज प्रिंस नरूला व अतिथियों निहारिका तिवारी, निशा योगिनी, प्रतियोगिता के आयोजक दीपक सिंह के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि आध्या को पहली सफलता रायपुर एक मॉल में आरएएस मीडिया इंटरटेनमेंट रायपुर द्वारा आयोजित फैशन शो में मिली। वहां उन्होंने छत्तीसगढ़ लिटिल आईकॉन 2023 का खिताब जीता। इसके पश्चात अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिल इंटरटेनमेंट भिलाई द्वारा आयोजित किड्स लिटी किड्स मिस इंडिया 2023 में विजेता बन बेस्ट रैंप वॉक का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा आध्या वर्तमान में बहुत से ब्रांड के लिए सूट व वेब सीरीज में काम कर रही हैं।