अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति का 2 अक्टूबर को प्रादेशिक महासभा अकलसरा में
बाराद्वार . गांधी जयंती 2 अक्टूबर को जिला सक्ती के अंतर्गत ग्राम अकलसरा में अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति के संरक्षक महावीर गुरूजी, प्रदेशाध्यक्ष सोहन चौहान, महासचिव राधेश्याम चौहान के उपस्थिति में सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम अकलसरा के नवधा चौक के समीप दोपहर 12 बजे से आयोजित है उक्त प्रादेशिक महासभा में कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, कोरिया जिला के सामाजिक पदाधिकारियों सदस्यों व कार्यकर्ताओं का समागम होगा जहां अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति के पंजीयन, सामाजिक सरोकार से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर संगोष्ठी और मौजूदा राजनीति पर भी समसामयिक परिप्रेक्ष्य में वार्ता भी होगी !
आदिवासी संवर्ग की बहाली का मुद्दा
अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति के संस्थापक स्व बी आर चौहान द्वारा 1982 से चौहान समाज के गाड़ा जाति को आदिवासी संवर्ग में बहाली की मांग को लेकर मुद्दा उठाया गया था जो आज भी ज्वलंत मुद्दा बनी हुई है इस विषय पर भी महासभा में प्रस्ताव पारित कर दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन करने संबंधी नीति निर्धारण किया जायेगा साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में अखिल छत्तीसगढ़ नाम के अनुरूप बनी संस्था का पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जहां संगठन का ढांचा अपरिहार्य कारणोंवश नहीं बन पाया है जिस पर भी संगठनात्मक परिचर्चा होगी महासभा के आयोजक ध्रुपत चौहान व गनपत चौहान ने 10868 पंजीयन के मानने वाले सामाजिक पदाधिकारियों सदस्यों व कार्यकर्ताओं को उक्त अवसर पर आमंत्रित किया है .