योग स्वस्थ जीवन के लिए ही नहीं, स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी जरूरी : सीएम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल सीएम
रायपुर । दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। यहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ सामूहिक योग किया और स्वस्थ जीवन-शैली के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संदेश लोगों को दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि योग का अर्थ होता है जोडऩा। योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है। योग हमारे मन और मस्तिष्क को आपस में जोड़ता है। योग की प्रक्रिया हमें आध्यात्म और उच्च जीवन मूल्यों से भी जोड़ती है। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो आपका विद्यार्थी-जीवन संवर जाएगा। योग से एकाग्रता आती है और याददाश्त बढ़ती है। निश्चित रूप से आपको इसका बड़ा लाभ मिलेगा। योग कार्य करने की क्षमता को बढ़ा देता है। यह तनाव को दूर करता है। जब हम सकारात्मक रहते हुए प्रसन्न भाव से काम करते हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव हमारी कार्यक्षमता में पड़ता है और हमारी छवि अच्छी बनती है, हमारा कैरियर भी संवरता है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक राजेश मूणत, श्री पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरू खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, योग आयोग के सचिव पंकज वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक एवं विद्यार्थी शामिल हुए।
राज्यपाल ने किया योगाभ्यास
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज राजभवन मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर मेे शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है। ध्यान और योग से मानसिक शांति मिलती है, जिससे समाज में सकारात्मकता सोच बढ़ती है। यह शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रखता है और हमें बीमारियों से बचाता है।
बृजमोहन ने कांकेर में किया प्राणायाम
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज कांकेर में योगा किया। राज्य सरकार की तरफ से उन्हें कांकेर में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भेजा गया था। बृजमोहन अग्रवाल ने वहां स्कूली बच्चों व शासकीय सेवकों के साथ योगा किया। बृजमोहन अग्रवाल ने नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम किया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विद्या है, जो शरीर से लेकर मन को नूतन ऊर्जा एवं शुद्धि प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के बाद ही आज दुनिया के कई देश मिलकर योग दिवस मना रहे हैं। योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान रहा है।