सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के स्थापना दिवस पर वेबीनार का आयोजन


घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। 14 जून को सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स के स्थापना दिवस पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया था जिसमें सभी प्रदेश के अध्यक्ष महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खेम सिंह चौहान जी ने संस्था के बारे बताया कि किस तरह से देश के नौ राज्यों में संस्था काम कर रही है संस्था द्वारा समय-समय पर सेमिनार एवं वेबीनार के जरिए लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे काफी लोग लाभान्वित होते रहते हैं। संस्था द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में पीआईएल दाखिल किया गया एवं खास अवसर पर रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।आज के युवा कल के देश के भविष्य है यूवाबिंग को फोरम से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। संस्था के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि हमें अंतिम छोर के व्यक्ति तक विधि की जानकारी पहुंचानी है एवं उनके हितों की रक्षा के लिए हम कटिबद्ध हैं।संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद वाहिद सिद्दीकी ने बताया कि हर जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर काम करें एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा विधि के बारे में जानकारी दें जिससे कि लोगों के अधिकारों का हनन ना हो सके। हमारे प्रथम पंक्ति के जो लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करते हैं। “मानव जो कि ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है वह अपने बुध्दिबल के कारण ही श्रेष्ठता के इस स्तर को प्राप्त कर पाता है परंतु जब मानव अपनी बुद्धि के दुष्प्रयोग से दूसरों के अधिकारों का हनन करने लगता है तब उन अधिकारों का संरक्षण आवश्यक हो जाता है। इसलिए अधिकतर मानव अधिकार कार्यकर्ता पत्रकार एवं वकील होते हैफोरम किसी भी राजनीतिक पार्टियों से कोई सरोकार नहीं रखते।राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री शेखर शेल्के जी ने मेंबरशिप फीस के के बारे में जानकारी दी और आय व्यय का लेखा-जोखा दिया।राजस्थान के महासचिव विजय टिमानी जी ने बताया कि इस वर्ष मानव अधिकार दिवस पर राजस्थान में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कोरबा लॉ कॉलेज के प्राचार्य श्री हरे कृष्ण पासवान जी ने बताया कि संस्था द्वारा लीगल सेल बनाया जा रहा है जिसमें संस्था के लीगल एक्सपर्ट रहेंगे।छत्तीसगढ़ से तनवीर अहमद कोरबा, जितेंद्र केशरी,बुधराम अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान जी ने कार्यक्रम में अपना कीमती समय देने एवम स्थापना दिवस की ढेर जी बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
