मनकेशरी के ग्रामीणों ने NH-30 पर किया चक्का जाम, बाईपास के घटिया निर्माण से सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न

Spread the love

कांकेर।  नेशनल हाईवे निर्माण एजेंसी और NH विभाग के अधिकारियो पर भड़के ग्रामीण बाईपास सड़क निर्माण के घटिया पानी निकासी अव्यवस्था पर भड़के ग्रामीण, ग्रामीणों के सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न, पिछले दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण मनकेशरी डेम में भी लबालब जल भराव के वजह से डेम का ओवर फ्लो पानी खेतों से होकर बाईपास स्थित छोटे एंव सकरा निकासी पुल से पानी गुजरती है बारिश पानी और डेम डिस्चार्ज पानी की अधिकता के वजह से किसानों के सैकड़ो एकड़ खेतो में लगे धान फसल पूरी तरह डूब गई जिससे नाराज ग्रामीणों ने बाईपास पर ही चक्का जाम में बैठ गएमनकेशरी बस्ती अंदर घरों में घुसने लगा पानी: भारी बारिश के कारण मनकेशरी डेम का ओवर फ्लो पानी डेम नाली से होते हुए गांव के प्रमुख सड़क से गुजरने लगी!स्कूल को करना पड़ा बंद: गांव के शिशु मंदिर में घुटने के ऊपर तक भरा पानी,बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल को बंद करना पड़ाखबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची: आक्रोशित ग्रामीणों को हाईवे बहाल करने समझाइश देते हुए उनके मांगो समस्या का शीघ्र समाधान करने आश्वासन दी गई,जिस पर ग्रामीण तत्काल समस्या का समाधान करने पर अड़े रहे, मौके पर तहसीलदार ने निकासी व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए वैकल्पित व्यवस्था को देखेते हुए जल भराव को कम करने और पानी को नदी में गिराने मौके पर ही JCB बुलवाया गया!ग्रामीणों ने विरोध कर मांग रखी हर वर्ष की बारिश में हमेशा जल मग्न की स्थिति हो जाती है NH-30 बाईपास पर पानी निकासी के लिए पुल का साइज बड़ा करने की मांग करने लगे जिस पर प्रशासन टीम द्वारा ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का भरोषा दिया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *