April 16, 2025

मनरेगा मजदूरों से मिले विकास उपाध्याय, कहा-कांग्रेस सरकार देगी दोगुनी मजदूरी

0
006
Spread the love

ग्राम नकटी, विश्रामपुर ,परसदा,टोहड़ा, छपोरा ,कोटा,में मनरेगा में काम करने वालों मजदूरों से की चर्चा

रायपुर। रायपुर लोकसभा सांसद प्रत्याशी विकास उपाध्याय गुरुवार सुबह 6 बजे बलौदाबजार विधानसभा तिल्दा ब्लॉक के अंतर्गत मानपुर तुलसी ग्राम नकटी विश्रामपुर ,परसदा,टोहड़ा, छपोरा ,कोटा,में मनरेगा में काम करने वालों मजदूरों से किया भेंट। चर्चा करने में विकास उपाध्याय जानकारी साझा करते हुए की केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मनरेगा मजदूरों की आय हो जायेगा दोगुनी 400 रूपये मनरेगा मजदूरों से मुलाकात के बाद तिल्दा नेवरा शहर में महामाया मंदीर में माता जी का दर्शन व पुजा करके लिया आशीर्वाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास उपाध्याय जी का किया भव्य स्वागत साथ ही वॉर्ड क्रमांक 9,6,3,4,16,18,02,20,21,22,में जाकर लिया बैठक पुर्व मंडीअध्यक्ष पुनाराम वर्मा जी के घर में पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विकास उपाध्याय बोरे बासी खाये तिल्दा नेवरा शहर में पूज्य सिंधी समाज के साथ बैठक कर साथ में किया दोपहर का भोजन इस अवसर पर साथ में श्रीमती छायावर्मा जी, श्री जनक रामवर्मा जी, बलदाऊ साहू, प्रशांत गुप्ता, सुनील, सोनी व कांग्रेस के साथीगंण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *