May 4, 2025

घरघोड़ा में मना जातिगत जनगणना पर मिली जीत का जश्न

0
44
Spread the love

धन्यवाद राहुल जी” कार्यक्रम में गूंजे नारे बटी मिठाइयाँ

उस्मान बेग के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का वाचन और जनजागरूकता अभियान

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। जातिगत जनगणना की मांग पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद शुक्रवार को घरघोड़ा में रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण द्वारा “धन्यवाद राहुल जी” कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय प्रभारी अल्लावरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला प्रभारी राकेश पांडे के निर्देश पर युवा नेता उस्मान बेग के नेतृत्व में किया गया।

कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ कांग्रेसियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसके बाद मिठाइयाँ बांटी गईं और ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़कर खुशी मनाई गई। कार्यक्रम में “Thank You Rahul Gandhi”, “कास्ट सेंसस = सोशल जस्टिस”, और “हर जाति की गिनती – हर वर्ग की भागीदारी” जैसे नारे लगाए गए।

राहुल गांधी के संघर्ष को बताया ऐतिहासिक

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिव शर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी और नेताओं ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बीते चार वर्षों से जातिगत जनगणना की मांग को लेकर चलाया गया अभियान अब रंग ला चुका है। केंद्र सरकार द्वारा इस पर सहमति जताना सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।

युवा कांग्रेस नेता उस्मान बेग ने कहा कि “यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि यह देश के वंचित तबकों को समान भागीदारी देने की दिशा में निर्णायक पहल है। राहुल गांधी जी की सोच ने आज करोड़ों लोगों की आवाज़ को पहचान दी है।”

और किया ये चार माँग

-केंद्र सरकार जल्द से जल्द इसकी टाइमलाइन घोषित करे: सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि जनगणना कब और कैसे कराई जाएगी.

-तेलंगाना मॉडल को अपनाने की सलाह: केंद्र सरकार तेलंगाना सरकार की तरह तेज़, पारदर्शी और समावेशी जाति सर्वे मॉडल अपनाए.

-50% आरक्षण सीमा हटाने की फिर से वकालत: जातिगत आंकड़ों के आधार पर 50 फीसदी आरक्षण की वर्तमान संवैधानिक सीमा को हटाना जरूरी होगा ताकि न्यायसंगत हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा सके.

-निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू हो: सरकारी संस्थानों की तरह ही निजी संस्थानों में भी आरक्षण लागू होना चाहिए. सामाजिक न्याय केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि निजी क्षेत्र में भी समान अवसर सुनिश्चित किए जाने चाहिए.

सरकार से सहयोग का प्रस्ताव

कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना को डिजाइन करने में सरकार को पूरी मदद करेगी. कांग्रेस नेताओ ने कहा, “यह हमारा विजन था और हम इसे सपोर्ट करते हैं. हमने सरकार पर पर्याप्त दबाव डाला है ताकि वह कार्रवाई करे. 11 साल बाद केंद्र सरकार ने अचानक जातिगत जनगणना की घोषणा की है. यह सामाजिक न्याय की दिशा में पहला कदम है.​ हर कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक न्याय के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता और हमारे नेता राहुल गांधी बधाई के पात्र हैं. हम सभी को उन पर गर्व है

कार्यक्रम में दिखा अनुशासन और उद्देश्य

कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुसंगठित ढंग से संपन्न हुआ। इसमें शामिल युवाओं, वरिष्ठ कांग्रेसजनों और आम नागरिकों ने इसे सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का अवसर बताया। जातीय जनगणना के लाभ और महत्व पर प्रकाश डालने और जनता तक इस पहुँचाने का उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से सफल होता दिखा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *