52 साल कांग्रेस में रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता सुरेश पचौरी

Spread the love

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने लगभग 52 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद शनिवार को समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश्ा भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचौरी को पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल सहित कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के साथ भाजपा की सदस्यता दिलाई और पार्टी का गमछा गले में डालकर स्वागत किया। पचौरी ने इससे पहले कांग्रेस से अपना इस्तीफा पार्टी को भेज दिया था। भाजपा में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में अर्जुन पलिया, जबलपुर लोकसभा चुनाव लड़ चुके आलोक चंसोरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल कैलाश मिश्रा, एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष सतपाल पलिया, योगेश शर्मा, अतुल शर्मा, दिनेश ढिमोले, सुभाष यादव एवं सीहोर के जसपाल अरोरा, आदित्य पलिया, बनेसिंह जामरा एवं राजेश आगल शामिल हैं।
कुछ तो बात होगी कि हम बेवफा हो गए
भाजपा में शामिल होने के बाद सुरेश पचौरी ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण कांग्रेस ने जब ठुकराकर अनादर किया, उससे मुझे आघात पहुंचा और मैं आज भाजपा में शामिल हो गया। मैं भगवान राम का अनादर करने वालों के साथ नहीं चल सकता था क्योंकि मैं सनातनी हूं। पचौरी ने कांग्रेस के नेताओं का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि ‘उधर राख पर न शोले हैं न अंगारे..कुछ तो बात होगी हम बेवफा हो गए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *