शदाणी दरबार तीर्थ में वर्सी महोत्सव, 350 पकिस्तानी श्रध्दालु होंगे शामिल

Spread the love

रायपुर । शदाणी दरबार तीर्थ में देश के विभिन्न तीर्थों से आए संतों महामंडलेश्वरों की आशीर्वादक उपस्थिति में आशादीवार के साथ वर्सी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए सिंध पाकिस्तान से 350 हिंदू श्रध्दालुओं का जत्था शदाणी दरबार पहुंच रहा है। इसके अलावा अन्य देशों से और देश के कोने-कोने से तीर्थ यात्रियों का विशेष आगमन हो रहा है। शदाणी संत परंपरा के वर्तमान पीठाधीश डॉ. संत युधिष्ठिरलाल की मेजबानी में यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन एक अप्रैल से 4 अप्रैल तक सत्संग, प्रवचन, मेडिकल कैंप, भजन-कीर्तन, रामायण, भागवत गीता पाठ, हवन, महाआरती, ध्वजारोहण अखंड भंडारा और सुख समृद्धि दायक कलश यात्रा आदि प्रोग्राम देश के तीर्थ स्थानों से पधारे संत महात्मा, प्रसिद्ध भजन गायक, हास्य कलाकार व सांस्कृतिक कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति सबके कल्याणार्थ देंगे। इसमें प्रमुख रूप से दिल्ली से दादा पूज्य लक्ष्मण दास, काशी विश्वनाथ से स्वामी पूज्य गोबिंदानंद, उदयपुर राजस्थान से साध्वी श्रद्धा गोपाल, वेद संरक्षण समिति के रामचंद्र शास्त्री गल एवं पूज्य संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल ने अपने आशीर्वाद दिए। विश्व कल्याणार्थ विश्वशांति महायज्ञ एवं नवग्रह पूजन मुख्य यजमान डॉ. संत युधिष्ठिर लाल एवं आचार्य रामचंद्र शास्त्री गल की पंडिताई में संपन्न हुआ। तत्पश्चात् विशेष गौ पूजन एवं पताका, झंडा वंदन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर मेडिकल कैंप का उद्धघाटन पूज्य संतों महामंडलेश्वरों एवं संतों द्वारा किया और लोगों के दु:ख-दर्द दूर हों ऐसी शुभकामना की। इस अवसर पर नि:शुल्क धार्मिक फिल्म धूणेश्वर प्रतिदिन दिखाई जायेगी। इसका भी उद्घाटन संतों एवं महामण्डलेश्वरों ने किया और कामना की कि लोगों में धर्म व अध्यात्म में आस्था बढ़े। इस अवसर पर लगाई जा रही पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ पर प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया। धर्म ग्रंथों रामायण तथा श्रीमद् भागवत गीता आदि धर्म ग्रंथों का पाठ आरंभ किया गया। आरती के पश्चात भव्य भजन-कीर्तन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम संत महात्माओं द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *