तालाबंदी कर उस्मान बेग टीम ने किया बड़ा उग्र प्रदर्शन, सभी माँगे पूरी होने पर ही बंद हुआ विरोध

उस्मान बेग के नेतृत्व में स्थानीय लोगों को मिली जीत, ग्रामवासियो को मिलेगा लाभ


घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा के समीप सन स्टील के ख़िलाफ़ कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र वाशियो ने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत उपाध्यक्ष घरघोड़ा उस्मान बेग के नेतृत्व में विभिन्न माँगो व समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन में एसडीएम राजस्व व पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए माँगे न माने जाने के विरोध में प्लांट में तालाबंदी करने का फ़रमान जारी करते हुए उग्र आंदोलन करने का रुख़ अख़्तियार किया था । युवा व क्षेत्र के सर्वमान्य नेता उस्मान बेग ने आज सुबह छह बजे से स्वयं प्लांट के मुख्य गेट पर ताला जड़ते हुए काम काज को बंद कराते हुए अपने विभिन्न माँगो पर अड़कर प्लांट के मुख्य गेट पर क्षेत्र वासीयो के साथ बैठ गए। आंदोलन व उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन पुलिस तो अलर्ट थी पर सैकडो की संख्या में इजाफ़ा होते देख प्लांट प्रबंधन दोपहर होते होते, सुबह से चली आ रही उस्मान एंड टीम की ऊर्जा, प्रदर्शन उग्र आंदोलन से उनके समस्त वाजिब माँगो को पूरा करने को मजबूर होना पड़ा । युवा नेता उस्मान बेग ने माँगो को दोहराते हुए कहा कि सन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही क्षेत्र के आम जनमानस व अन्य लोगो के हितों में घोर लापरवाही, हितों की उपेक्षा, कार्य की जवाबदेही नहीं रखने के साथ साथ अन्य अनेकों मुद्दों में जनता के साथ विभिन्न माँगो को लेकर व प्लांट की समस्या पर आज हम सभी इस उद्योग के ख़िलाफ़ तालाबंदी कर उग्र घेराव प्रदर्शन कर रहे है।

प्रशासन पुलिस प्लांट प्रबंधन के साथ साथ आम जनता के बीच हमारी माँग व इस प्लांट की समस्या निम्नानुशार है जिसे पूरा व दूर किए जाने की तत्काल आवश्यकता है । प्रभावित ग्राम में स्वास्थ, शिक्षा सुविधाओं में इजाफ़ा करने1. उद्योग प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगो को हर फ़ील्ड में योग्यतानुशार रोज़गार – प्राथमिकता मिले, 2.कर्मचारियों के लिए पीएफ़ ईसीआई का प्रावधान लागू हो, 3. मजदूरो का भुगतान बैंक अकाउंट से हो, 4. मजदूरो का भुगतान दर बढ़े, 5. मंदिर पास पुराने पिकनीक स्पाट का जीर्णोद्धार व नव निर्माण हो,6. कैंटीन का संचालन प्रभावित ग्राम के महिलाओं समितियों की टीम बनाकर हो,7. कर्मचारियों मजदुरों का गेट पास बने व मेडिकल व्यवस्थाओं में इजाफ़ा हो, 8. प्रभावित ग्रामो में निवासरत ग़रीबो के सुख दुख में उन्हें तत्काल सहायता कंपनी प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित हो जैसे अनेकों माँग को तत्काल स्वीकार अगर पहले कर लिया जाता तो कंपनी प्रबंधन व प्रशासन को इतना नुक़सान भी नही होता न हमारा समय इतना ख़राब होता । क्षेत्र वासियो का किसी प्लांट उद्योग के ख़िलाफ़ कई समय बाद ऐसा आंदोलन देखने को मिला जो लोगो में जन चर्चा का विषय रहा जिसमे संपूर्ण माँग भी मानी गई व टीम उस्मान बेग का फिर लोहा मना ।