April 6, 2025

यश और उत्कर्ष की पारी से प्लेट कंबाइंड ने महासमुंद पर बनाई 188 रनों की बढ़त

0
yas wdra 1

ash Kumar Varda - 54 runs

Spread the love

अंडर 19 एलिट गु्रप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट का दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला

Ayush Dwivedi – 6 wickets

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 एलिट गु्रप इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट के दुसरा सेमी फाइनल प्लेट कंबाइंड तथा महासमुंद के मध्य सेक्टर 10 ग्रांउड, भिलाई में खेला जा रहा है। जिसमें महासमुंद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड नेअपनी पहली पारी में 49 ओवरों मेें 10 विकेट खोकर 186 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से यश कुमार वर्दा ने 54 रन तथा उत्कर्ष ठाकुर ने 42 रन बनाये। महासमुंद की ओर से आयुश द्विवेदी ने 6 विकेट तथा रुपेश कुंबलकर ने 3 विकेट प्राप्त किये। महासमुंद ने अपनी पहली पारी में 28.1 ओवरों में 10 विकेट पर64 रन ही बनाये। महासमुंद की ओर से स्वंय पांडेय ने सर्वाधिक 35 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से निखिल शर्मा ने 6 विकेट तथा आषीश कोरी ने 3 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक प्लेट कंबाइंड ने अपनी दुसरी पारी में 32 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिये है। प्लेट कंबाइंड की ओर से यष वर्दा ने 19 रन बनाये तथा आदित्य गुहा अब भी 19 रन बनाकर क्रीज पर है। वहीं महासमुंद की ओर से आयुश द्विवेदी ने 5 विकेट तथा जय प्रकाष पांडे ने 2 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक प्लेट कंबाइंड 188 रनों से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *