April 4, 2025

26 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ दो अंर्तराज्यीय तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
1
Spread the love

आरोपी बस में यात्री बन ट्राली बैग में गांजा की कर रहे थे तस्करी

गरियाबंद। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक कृष्णा प्रसाद द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्यवाही की जाती रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 01.04.2024 को दो युवक मां शारदा बस क्रमांक सीजी-23 एल-0172 झाखरपारा देवभोग से रायपुर ले जाने के दौरान उक्त जानकारी पर जिला गरियाबंद के स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपी 01. अजमत खान पिता हफीजुल्ला खान उम्र 27 साल निवासी उचोद थाना अकोदिया जिला साजापुर (मध्यप्रदेश) 02. अरशद खान पिता मजिदुल्ला खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिरावा थाना पिरावा जिला झालावाड़ (राजस्थान) से कुल 26.800 किलोग्राम गांजा को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये जिसका कीमत 2,68,000/ रूपये एवं 02 नग मोबाईल किमती 22,000 रू / कुल जुमला कीमती 2,90,000/रूपये को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। कार्यवाही पश्चात उक्त आरोपियो को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियो द्वारां पुलिस को इस प्रकार के अवैध कारोबारियो पर निरंतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जागड़े, स.उ.नि.टीकाराम ध्रुव प्रआर डिगेश्वर साहू, स्पेशल टीम, सउनि मनीष वमा सुशील पाठक, सतीश गिरी, देवेन्द्र सोनवानी, गजानंद सिन्हा, की सराहनीय भूमिका रही।

         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *