May 12, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ–ग्राम विकास गतिविधि द्वारा दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर संपन्न

0
IMG-20250511-WA0024
Spread the love

बिलासपुर/घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ग्राम विकास गतिविधि के द्वारा दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्राम एवं नगरवासियों को प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम विकास गतिविधि के प्रदेश प्रमुख श्री देवेंद्र जी के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि ग्राम विकास गतिविधि का उद्देश्य गांव एवं नगर के समग्र विकास में योगदान देना है, जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन, स्वच्छता एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण आयामों पर सतत कार्य किया जाता है।

स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत आयोजित इस दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर में प्रथम दिवस 190 एवं द्वितीय दिवस 273 नागरिकों ने उपचार प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में प्रगति स्वास्थ्य सहायता समूह द्वारा निर्मित प्राकृतिक औषधियों एवं उत्पादों का वितरण भी किया गया, जिससे लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा की ओर प्रोत्साहन मिला।

शिविर के सफल आयोजन को देखते हुए भविष्य में इसे गांव एवं नगर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित करने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह शिविर प्राकृतिक चिकित्सा को जनसामान्य तक पहुंचाने और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।
उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में मुख्य रूप से विभाग प्रमुख रोहित भांगे जी, जिला प्रमुख हिमाचल साहू जी, नगर प्रमुख अमित चतुर्वेदी जी, नगर शह प्रमुख अंकित श्रीवास जी का योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *