आज प्रदेश के 24 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेंगे 13 हजार करोड़
शिवरतन बोले- भूपेश, ताम्रध्वज, बैज भी किसान हैं, धान बेचा है तो उनके खाते में जाएंगे अंतर के पैसे
रायपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा का कहना है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू या कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज भी किसान हैं, इन्होंने भी धान बेचा है तो इनको भी हर किसान की तरह अंतर की राशि पैसा मिलेगा। चाहे जितने भी कांग्रेसी हों जो भी किसान हैं और उनका धान सरकार ने खरीदा है, तो उनको भी अंतर की राशि जरूर मिलेगी।
कुशाभाऊ कातरे परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा और शिवरतन शर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनीं। अब मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिन रात कड़ी मेहनत कर मोदी की गारंटी को धरातल पर लाने का काम किया जो आज साकार रूप में दिख रही है। चाहे वह किसानों के दो साल का बकाया बोनस हो, चाहे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना हो, महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 रुपये याने सालाना 12000 रुपये देने, किसानों को उनकी उपज का 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात करे,सभी बातें अब धरातल पर दिख रही है। लोगों को फायदा मिल रहा है। कल ही महतारी योजना अंतर्गत 70 लाख 14 हजार विवाहित माताओं-बहनों को सीधे उनके खातों में 1000 रुपये जमा कराया गया।
मंगलवार को किसानों को अंतर की राशि दी जाएगी। भाजपा जो कहती है वह करती है। श्री शर्मा ने कहा, कल का दिन छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की सरकार धान की अंतर की राशि प्रदेश के 24 लाख 72 हजार किसानों को 13 हजार करोड़ रुपये देने वाली है। श्री शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कांग्रेस के भी हर किसान नेता को अंतर की राशि मिलेगी। जिन्होंने भी धान बेचा है उनको अंतर की राशि दी जाएगी, फिर वो चाहे किसी भी राजनीति दल के क्यों न हों।