बीमारी से तंग आकर अकाउंटेट ने बेबीलॉन टावर की सातवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

खुदकुशी करने के कुछ देर पहले मृतक ने अपनी पत्नी से बात की थी

रायपुर। बालाघाट निवासी युवक ने नौकरी छूटने तथा बीमारी से तंग आकर तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। मृतक ने जिस होटल की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है, वह वहां पूर्व में अकाउंटेट की नौकरी करता था। नौकरी छूटने के बाद वह कचना स्थित किसी अन्य होटल में अकाउंटेट की नौकरी कर रहा था, जहां उसकी सैलेरी कम थी। इस वजह से मृतक अपना परिवार चलाने के साथ अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहा था। मृतक किडनी की बीमारी से परेशान था।
लोधीपारा में किराए के मकान में रहने वाले विजय बसोने ने होटल की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है। विजय विवाहित था, उसकी एक डेढ़ साल की बेटी है। विजय रायपुर में अपनी पत्नी, बेटी तथा पिता के साथ रह रहा था। पुलिस के अनुसार विजय अपनी बीमारी का इलाज कराने तथा परिवार चलाने पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहा था। पार्ट टाइम जॉब नहीं मिलने से वह परेशान था। इसीलिए विजय की पुलिस ने खुदकुशी करने की आशंका व्यक्त की है। होटल कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक बगैर किसी को बताए विजय होटल के अंदर दाखिल हो गया और सातवीं मंजिल में पहुंच गया। वहां वह कुछ देर टहलने के बाद अचानक रेलिंग से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।