कांग्रेस नेता के निवास में चोरों ने की सेंधमारी, नगद सहित आभूषण पार, अज्ञात चोरों की तलाश जारी

Spread the love

कांकेर। थाना कांकेर अंतर्गत बीती रात को आदर्श नगर में अज्ञात चोरों ने कांग्रेस का नेता नितिन पोटाई के सूने मकान का ताला तोड़कर 25 हजार नगदी व 20 हजार के आभूषणों की चोरी हो गई। विगत समय जो हुई चोरी के तरीके को अपनाया था, उसी तरीके को अपनाया। पुलिस ने खबर मिलते ही घटना की जाँच किया और अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आदर्श नगर निवासी 47 वर्षीय नितिन पोटाई पिता स्व. गंगदेव सिंह पोटाई ने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी की रात्रि लगभग 1 बजे से 3 बजे के मध्य मेरे सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर के दरवाजा का कुण्डी तोड़कर घर अंदर घुसकर चांदी का सिक्का एक नग, चांदी की कटोरी एक नग, चांदी का पैर दो जोड़ी, सोने का झुमका 1 जोड़ी, सोने का झुमका चैन सहित एक जोड़ी, चांदी का सिक्का एक जोड़ी जिसकी कीमत 20 हजार रूपएं व नगदी 25 हजार रूपएं की चोरी हुई है। कांग्रेस नेता के परिवार में शादी होने के कारण पूरा परिवार सिलतरा में था। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। विदित हो कि लगभग दो माह पहले कांकेर की शराब दुकान में बड़ी चोरी हुई थी, इसमें संलिप्त चोर विगत एक सप्ताह पहले धमतरी व कोंडगांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद कांकेर थाना की पुलिस ने गश्त बढ़ा दिया था और लगातार रात को चेकिंग किया जा रहा था। आदर्श नगर में भी चेक प्वांइट लगाया गया था, परंतु बीती रात को बारिश होने के चलते और अंधेरा होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने आदर्श नगर में कांग्रेस नेता के सूने मकान में दीवार से कूदकर घर में घुसे और गेट का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया उन्हीं चोर को मान रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने में जुटी हुई है।

गिल्ली चौक से मोबाइल हुआ पार

कांकेर शहर में गिल्ली चौक मे स्थित मोबाईल की दुकान के संचालक मैनपुर किरगोली निवासी 27 वर्षीय हुसैन सिन्हा पिता शंकर लाल सिन्हा ने पुलिस को बताया कि आयुष मोबाईल नाम से गिल्ली चौक कांकेर में मोबाईल दुकान है, जिसमें 23 से 24 फरवरी की दरम्यानी रात को करीबन 1 बजे के आसपास अज्ञात चोर के द्वारा 2 नग स्क्रीन टॅच मोबाईल कुल कीमत करीब 18 हजार रूपएं की चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

गिल्ली चौक से मोबाइल हुआ पार

कांकेर शहर में गिल्ली चौक मे स्थित मोबाईल की दुकान के संचालक मैनपुर किरगोली निवासी 27 वर्षीय हुसैन सिन्हा पिता शंकर लाल सिन्हा ने पुलिस को बताया कि आयुष मोबाईल नाम से गिल्ली चौक कांकेर में मोबाईल दुकान है, जिसमें 23 से 24 फरवरी की दरम्यानी रात को करीबन 1 बजे के आसपास अज्ञात चोर के द्वारा 2 नग स्क्रीन टॅच मोबाईल कुल कीमत करीब 18 हजार रूपएं की चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *