April 7, 2025

बाहरी लड़कों की आवाजाही रोकने पर पड़ोसी के घर जलता सिलेंडर फेंकने से हुआ बवाल

0
balwa 01
Spread the love

पुलिस महिला बदमाश सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
दो पक्षों में मापीट के साथ जमकर हुई पत्थरबाजी, मौदहापारा थाना क्षेत्र की घटना


रायपुर। बाहरी लड़कों की आवाजाही रोकने के विवाद पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। घर में पत्थरबाजी की घटना से आहत महिला बदमाश ने अपने पड़ोसी के घर जलता हुआ सिलेंडर फेंक दिया। सिलेंडर फेंके जाने की घटना के बाद जमकर बवाल हुआ और जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस घर में जलते हुए सिलेंडर फेंकने के आरोप में आदतन तथा हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित उसके छह अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना मंगलवार देर शाम मौदहापारा थाना क्षेत्र से सटी गली की है।
पुलिस के अनुसार मुस्कान रात्रे के घर के आसपास बाहरी लड़कों की आवाजाही होती रहती थी। इस बात को लेकर आसपास के रहवासियों ने मुस्कान को बाहरी लड़कों की आवाजाही पर रोक लगाने कहा। इस बात से नाराज होकर पिछले कुछ दिनों से मुस्कान रात्रे तथा उसके साथी रहवासियों के घरों में पत्थर सहित पटाखा वाले बम फेंकने लगे। इससे क्षेत्र के लोग नाराज होकर एकजुट होने लगे, जिसने घटना दिनांक को बलवा का रूप धारण कर लिया।
बकरीद के दिन बम फेंके जाने से भड़के लोग
पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया है कि सोमवार बकरीद का पर्व था। लोगों ने अपने घरों में अन्य लोगों को दावत पर बुलाया था। ऐसे में मुस्कान, उसके भाई तथा साथियों ने पड़ोसी के घर के सामने पटाखे जलाने के साथ पटाखे फेंके। इस बात को लेकर लोग आक्रोषित थे। पटाखे फोड़े जाने को लेकर सोमवार को विवाद की स्थिति निर्मित हुई, लेकिन लोगों के बीच-बचाव से विवाद शांत हो गया।
बदला लेने लोगों ने घर में फेंके पत्थर
सोमवार की घटना को लेकर दूसरे दिन फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, इसके बाद मुस्कान, उसके भाई तथा साथियों ने जिसके घर के सामने सोमवार को पटाखे फोड़ने के साथ फेंके थे, उन्होंने मुस्कान के घर जमकर पत्थरबाजी की। घर में पत्थरबाजी होते देख मुस्कान ने बदला लेने की नीयत से अपने पड़ोसी के घर जलता हुआ सिलेंडर फेंक दिया। हालांकि जलते हुए सिलेंडर से किसी तरह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
क्षेत्र में तनाव की स्थिति
पत्थरबाजी तथा जलता हुआ सिलेंडर फेंकने की घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी भरकम पुलिस बल लगाना पड़ा, तब कहीं जाकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। बलवा शांत होने के बाद भी मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दो माह पूर्व पुलिस पर कुत्ता छोड़ दिया था
मुस्कान रात्रे के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं। दो माह पूर्व कबीर नगर में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस मुस्कान को गिरफ्तार करने गई थी, तब उसने पुलिस के पीछे कुत्ता छोड़ दिया था। इतना ही नहीं, पुलिस से बचने मुस्कान ने छत पर चढ़कर अपने बच्चे को फेंकने की धमकी दी। साथ ही घर में रखे गैस सिलेंडर का पाइप खोल आग लगा देने की धमकी देकर पुलिस से बचने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक गांजा तस्करी के आरोप में मुस्कान एक माह पूर्व जेल से छूटकर आई है। मुस्कान के खिलाफ एक्सटार्सन, मारपीट, गांजा तस्करी करने के साथ ही कई गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *