April 6, 2025

चौहान समाज के समारोह के लिए घरघोड़ा ब्लॉक से सहभागिता निभाने लक्ष्य हुआ पूरा

0
IMG-20250405-WA0013
Spread the love


घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में हाल ही में चौहान समाज के जनप्रतिनिधियों के विजयी होने पर जिला चौहान समाज द्वारा आगामी सात अप्रैल सोमवार को रायगढ़ नगर विधायक व वित्त मंत्री के मुख्य आतिथ्य में निगम आडीटोरियम पंजरीप्लांट के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में ब्लॉक घरघोड़ा चौहान समाज से सामाजिक पदाधिकारीयों व सदस्यों से धन जुटाने का जो निर्धारित लक्ष्य रखा गया था आज संध्या घरघोTड़ा में आयोजित सामाजिक बैठक में पूरा कर लिया गया जिससे उपस्थित पदाधिकारीयों सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए सोमवार को अधिक से अधिक संख्या सुबह सबेरे विभिन्न संसाधनों से चलकर दस बजे तक आडीटोरियम पंजरीप्लांट पहुंचने का संकल्प भी लिया गया|
जिला चौहान समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहन चौहान, महासचिव गंगाराम चौहान जिला सचिव करमसिंह चौहान, सीताराम चौहान,नोहर सिंह चौहान,महेत्तर चौहान,सिरोत्तम चौहान,रेशमलाल चौहान, पदुमलाल चौहान, सुकदेव चौहान,फूलसाय चौहान, विष्णु चौहान,लंबोदर चौहान,बरत चौहान,एलपी चौहान,गुलाब सिंह चौहान,चन्दूलाल चौहान, संतोष चौहान घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान,शहर अध्यक्ष घासीलाल चौहान,सचिव श्याम सुंदर चौहान सहित आज समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए, उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुओं ने धन जुटाने का लक्ष्य पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए समाज में धन देने और अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया गया!
भव्य होगा समारोह ओपी की घोषणा से होगा बहुप्रतीक्षित मांग का मार्ग प्रशस्त
——————————
जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहन चौहान गुरूजी ने कहा कि सात अप्रैल का समारोह जिला चौहान समाज के बैनर तले जिला अंतर्गत भव्य होगा समारोह यह पहला अवसर होगा कि बड़ी संख्या में हमारे समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान होगा संभावना व्यक्त की जा रही है कि नगर विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी हमारे समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने का मांग प्रशस्त करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *