April 2, 2025

केंद्रीय मंत्री को चैंबर ने बजट प्रावधान सुझाव को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
55
Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मलेन में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को बजट 2025 में लाए गए प्रावधानों से संबंधित सुझाव के संबंध में ज्ञापन सौंपा। सम्मलेन में चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा, केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत 2047 के लक्ष्य पर केंद्रित होने का साथ ही विकासपरक है। राजधानी के वीईपी रोड स्थित बेबीलोन कैपिटल में केन्द्रीय बजट 2025-26 बुद्धिजीवी सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में चेंबर प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ । सम्मलेन में मुख्य वक्ता केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग मंत्री शामिल हुये।

इस मौके पर प्रतिनिधी मंडल ने बजट में लाए गए प्रावधानों से संबंधित सुझाव के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
सुझाव इस तरह से

  • जीएसटी मामलों में जुर्माना लगाने के लिए बजट में एक प्रस्ताव रखा जाये। जैसे कि अपील दायर करने के लिए पूर्व शर्त के रूप में जुर्माने की 10 फीसदी राशि जमा करने का प्रस्ताव पहले की तरह यथावत रखना।
  • अद्यतन रिटर्न से सम्बंधित नियम के अंतर्गत पेनाल्टी की राशि को कम करने संबंधी सुझाव।
  • क्रेडिट नोट्स में संशोधन संबंधी सुझाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *