चैंबर ने थोक कपड़ा व्यापारी संघ और गुरूनानक चौक व्यापारी संघ के नए पदाधिकारियों को किया सम्मानित


रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बांबे मार्केट स्थित चैंबर भवन सभागार में रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ और गुरुनानक चौक व्यापारी संघ के नए पदाधिकारियों को सम्मानित करने कार्यक्रम का आयोजन किया। चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि चैंबर की ओर से दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ रायपुर और गुरुनानक चौक व्यापारी संघ के नये पदाधिकारियों को उनके नए कार्यकाल के लिए बधाई दी गई।
इन दोनों व्यापारी संगठनों में पूर्व पदाधिकारियों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद संघ के सदस्यों द्वारा नये पदाधिकारियों का चयन कर रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से सरल मोदी एवं गुरुनानक चौक व्यापारी संघ, रायपुर से अध्यक्ष महेश जेठानी सचिव पद पर विजय शादीजा को निर्विरोध चुना गया।
