रामलला प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी पर घरघोड़ा नगर हुआ रामभक्ति में सराबोर

Spread the love

रामभक्ति एवं उत्साह देख अचंभित व हर्षित हुए लोग

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। अयोध्या नगरी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की इस मंगल बेला में.. कश्मीर में बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों से लेकर कन्याकुमारी में धूप से सराबोर समुद्र तटों तक राम नाम की गूंज ने जहां पूरे भारत में भक्ति का माहौल बना दिया। इसी क्रम में घरघोड़ा वासी भी रामधुन में रमे नजर आए। भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए शब्द भले ही समझ ना आए, पर इतना समझ लीजिए कि राम भक्ति में सराबोर घरघोड़ा कल अयोध्या धाम से कम प्रतीत नहीं हो रहा था। नगर के हृदयस्थल जय स्तम्भ चौक में भगवान श्रीराम के आसन स्वरूप मंच बनाकर उसमें राम जी का मनमोहक कटआउट विराजित कर सैकड़ों भक्तों ने आरती उतारी और राम जी के जयकारे लगाये। मंदिरों में पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन, नृत्य, गायन, रैली, झांकी, रामलीला एवं सुंदरकांड के पाठ के साथ भंडारे और सैकड़ों किलो प्रसाद के चढ़ावे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। तरह-तरह के व्यंजन बनाकर राम भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जो सुबह से ही आरंभ हो गया था। नगर के चौक-चौराहों एवं अधिकांश मोहल्लों में अपने-अपने घरों के सामने लोगों को बुला-बुला कर प्रसाद वितरण किया गया। जहां प्रसाद पाने के लिये गांव-गांव से आये लोगों एवं नगरवासियों की भारी भीड़ देखी गई। वार्ड क्रमांक 02 स्थित माँ बैगिन डोकरी दरबार “नूतन कालोनी” में मोहल्लेवासियों द्वारा अंशदान इकट्ठे कर भव्य भंडारे का आयोजन किया एवं गाजे-बाजे और फटाखों के साथ राम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली। वहीं मोहल्ले में युवकों की टोली कार्यक्रम को सफल बनाने सुबह से ही मोहल्ले को भगवामय कर गई थी। नगर के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर के समीप रामलला की प्रतिमा लगाकर भंडारा लगाया गया। ऐसे ही घरघोड़ा-रायगढ़ मुख्य मार्ग स्थित हनुमान मंदिर, जय स्तम्भ चौक के समीप हनुमान मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप हनुमान मंदिर, सहित सभी धार्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन के साथ भंडारे लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही स्टेट बैंक मार्ग स्थित हनुमान चौक और गायत्री मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं पंडित रमेश चौबे ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण होने पर अपने संकल्प के मुताबिक रामलला को सवा मन लड्डुओं का भोग लगाकर खूब प्रसाद बांटे। इतनी जगहों पर भंडारे एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देखने से पता चलता है कि नगर का ऐसा कोई वार्ड/मोहल्ला नहीं बचा होगा जहां भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन नहीं किया गया होगा। वहीं वार्ड क्रमांक 3, 4 एवं 5 के लोगों द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 10 झांपपारा द्वारा डीजे साउंड के साथ मनमोहक झांकी निकाली गई। इस दौरान आसमान से लेकर धरती तक राम नाम की नाद सुनाई देने लगी। इस शोभा यात्रा में बच्चे, बुजुर्गों के अलावा महिलाओं की अधिक संख्या देखी गई। लोगों ने अपने-अपने घरों को दीपावली की तरह दीपों से सजाया और देर रात तक आतिशबाजियां की राज्य शासन के निर्देश तथा जिला प्रशासन के नेतृत्व एवं जनपद पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में नगर के गायत्री मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन-कीर्तन के भव्य कार्यक्रम की तरह सभी ग्राम पंचायतों में भी सीईओ की लगातार मॉनिटरिंग में सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक समापन हुआ। शासन प्रशासन के निर्देश पर प्रत्येक भजन-कीर्तन मंडली को 5-5 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। इसके अलावा नगर के अधिकांश जगहों पर कई तरह के रात्रिकालीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ। रामभक्ति में भाव-विभोर बड़े बुजुर्गों द्वारा यह कहते सुना गया कि भारत में ऐसी कौन सी शक्ति अवतरित हो चुकी है जो देखने सुनने में मिल रहा है कि पूरा भारतवर्ष अप्रत्याशित रूप से राममय हो चला।इतना तो सत्ययुग में भगवान श्रीराम जब 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या नगरी लौटे थे तब ऐसा दृश्य शायद नहीं देखा गया होगा जो आज देखने को मिल रहा है। भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित इस भव्य क्षण से जहां बहोत… सारे लोगों के चेहरों पर कमल के फूल की तरह खिले नजर आए तो वहीं कईयों के चेहरे पर बेसरम के पौधे के फूल की तरह मुरझाए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *