April 17, 2025

जन्मदिन पर राधेश्याम राठिया को समर्थकों ने दी बधाई

0
radhe shyam
Spread the love

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत की कामना की

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। श्री राठिया के समर्थकों ने जन्मदिन की बधाइयां के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी होने की कामना की।
आपको बता दें कि राधेश्याम राठिया कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे और विधानसभा धरमजयगढ़ और तहसील घरघोड़ा के निवासी है।
राधेश्याम राठिया को पार्टी के प्रति उनकी निष्ठ का लाभ तब मिला जब भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जिसमें रायगढ़ लोकसभा सीट से राधेश्याम राठिया को अपना उम्मीदवार बनाया। रायगढ़ लोकसभा का मतदान हो चुका है और कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद हैं राठिया जी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *