April 12, 2025

प्रत्येक किसानों तक किसान हित योजनाओं का लाभ पहुंचे : बरतकुमारी चौहान

0
IMG-20250411-WA0008
Spread the love


घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। जनपद पंचायत घरघोड़ा कृषि स्थाई समिति के सभापति किसान परिवार की बेटी बरत कुमारी चौहान ने सभापति निर्वाचित होने के पश्चात कहा कि आज किसानों के आय में वृद्धि करने हेतु केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किसान हित में कई योजना संचालित किया जा रहा है,लेकिन जानकारी के अभाव में आज इसका समुचित लाभ हमारे किसानों को नहीं मिल पाता है,आत्मा योजना के तहत् दलहन और तिलहन के फसल को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क बीज वितरण किया जाता है,इसका लाभ कितने किसानों को मिला है,साथ ही गेहूं चना,मूंगफली जो सब्सिडी के तहत किसानों को दिया जाना रहता है,इसका जमीनी सच्चाई क्या है ,इस पर कृषि विभाग से जानकारी,किसानों की सूची सभी 14 जनपद सदस्यों को दिया जाएगा,ताकि सदस्य अपने क्षेत्र के किसानों से मिलकर भौतिक सत्यापन कर सके। सभापति बरतकुमारी ने स्पष्ट कहा है कि किसानों के आने वाला कृषि समाग्री,बीज,दवा के वितरण में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी,किसानों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक RAEO क्षेत्र में किसान सम्मेलन प्रारंभ किया जाएगा।ताकि किसान जागरूक हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *