जन पहल समिति के नेतृत्व में कसैया में निकली श्रीराम शोभा यात्रा


घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोडा के जनपहल समिति के द्वारा आज वॉर्ड क्र 1 कसैया में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई सर्ब प्रथम कसैया के प्राथमिक शाला में राम सीता उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों को राम सीता बना कर एक झाँकि प्रस्तुत की गई साथ ही शोभा यात्रा ग्राम कसैया में निकाली गई जिसमें स्थानीय लोगों,स्कूल के बच्चों व जनपहल के सभी सदस्यों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।जनपहल घरघोड़ा नगर में महिलाओं का एक समूह है जिसमें सदैव से ही शिक्षा,बाल विकास व महिलाओं के हित मे कार्य किये जाते रहे हैं जिसमें आर्थिक स्थिति से कमज़ोर बच्चों की अच्छी शिक्षा हेतु,नशा मुक्ति हेतु,महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु व स्कूलों में अच्छी उपस्थिति हेतु कई जागरण कार्यकम करवाए गए हैं,जिसमें जनपहल के सदस्य व शिक्षक गण साथ मिल कर कार्य करते हैं,साथ मितानिन समूह भी इस संस्था का अभिन्न हिस्सा है।


इस संस्था द्वारा पूर्व में आर्थिक स्थिति से कमज़ोर परिवार में कन्या विवाह पर भी भरपुर मदद की जाती है जिसमें सदस्यों व स्थानीय दानवीरों द्वारा बढ़ चढ़ कर मदद की जाती है व एक कन्या का विवाह धूम धाम से संपन्न किया जाता है।
इसी कड़ी मे आज राम सीता उत्सव मनाया गया जिसमें शिक्षक अजय वर्गिस, अमितेश नेताम सेक्टर अधिकारी ,जनपहल समिति से विमला अग्रवाल,रानी सिंह,संगीता कोरी,खुशबू अग्रवाल,रत्ना नायक, कमला पटेल,सपना एक्का,कविता शर्मा उपस्थित अपनी भूमिका निभाई। ग्राम कसैया से वेद राम राठिया रिटायर शिक्षक, परमेश्वर राठिया, भरत बिषी, निर्मला भोर, राधा भईया, घनश्याम, कुंतीमा,मोतीराम राठिया जी की अग्रणी भूमिका रही।