April 9, 2025

श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी के कल साईं विला भाटागाँव में होंगे दर्शन

0
IMG-20240127-WA0010
Spread the love

रायपुर (न्यूज़ टर्मिनल)। श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती दो दिन के रायपुर प्रवास पर हैं कल रविवार 28 जनवरी को साईं विला भाटागाँव में दर्शन होंगे। रविवार को पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी का रायपुर आगमन हो रहा है। प्रवास के दौरान वे छत्तीसगढ़ करणी सेना प्रमुख एवं खारुन गंगा महाआरती के आयोजक वीरेन्द्र सिंह तोमर के निवास साईं विला भाटागाँव में ठहरेंगे। इस अवसर पर 28 जनवरी सायं 05 बजे से दर्शन एवं 29 जनवरी प्रातः 11.30 बजे से धर्म संगोष्ठी का आयोजन संपन्न होगा जिसमें बृहद संख्या में शहर भर के सनातनियों के उपस्थित रहने की आशंका है। श्री तोमर ने पूज्य श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य जी के दर्शनों हेतु सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से शहर भर के धर्मावलम्बियों को आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *