सामुदायिक केंद्र का एसडीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दी सख्त हिदायत

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)| घरघोड़ा एस डी एम रमेश मोर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा का औचक निरीक्षण, निरिक्षण के दौरान वहा फैले अबवस्था को देखकर वहा के मौजूद स्टॉफ को कड़ी फटकार लगयी और हिदायत दी गयी की पिने का स्वछ पानी, ओ आर एस घोल मरीजों को उपलब्ध कराने सख्त निर्देश दिए तथा बेतरतिब पार्किंग ब्यवस्था को भी देखकर सख्त निर्देश देते हुए पार्किंग के लिए बोर्ड लगाने की हिदायत दी, उक्त सभी निर्देशों मे लापरवही पायी गयी तो कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए..!
