May 3, 2025

स्थानीय को रोजगार और सड़क पर सुरक्षा को लेकर रवि भगत ने उठाई आवाज

0
IMG-20250502-WA0011
Spread the love

कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। रायगढ़ जिले में बढ़ते औद्योगिक विस्तार के बीच स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से वंचित रखने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने चिंता जताई है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने जिला कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जिले में स्थापित उद्योगों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों का उपयोग करने वाले इन उद्योगों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे जिले के युवाओं को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराएं। परंतु अधिकांश कंपनियां बाहरी ठेकेदारों के माध्यम से बाहरी लोगों को नौकरी पर रख रही हैं, जिससे स्थानीय युवा बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं।*ओवरलोडिंग और हाई स्पीड बन रहे हादसों की वजह*ज्ञापन में औद्योगिक गतिविधियों से जुड़ी एक अन्य गंभीर समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया गया है। रवि भगत ने बताया कि स्थानीय वाहन मालिकों को जब उचित परिवहन दर नहीं मिलती, तो वे अधिक ट्रिप के लालच में ओवरलोडिंग करने और तेज गति से वाहन चलाने को विवश हो जाते हैं। इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और आमजन की जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह न केवल वाहन चालकों बल्कि राहगीरों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है।*प्रशासन से की ठोस कार्रवाई की मांग*भाजयुमो ने जिला प्रशासन से दोहरी मांग की है—पहली, जिले के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय उद्योगों में रोजगार दिलाने की प्रभावी व्यवस्था की जाए; और दूसरी, औद्योगिक परिवहन से जुड़ी ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार की प्रवृत्ति पर कठोर अंकुश लगाया जाए। रवि भगत ने आग्रह किया कि खदान संचालकों, कंपनियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि वे स्थानीय वाहन स्वामियों को न्यायसंगत दर पर भुगतान करें और परिवहन नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *