April 1, 2025

मुख्य परीक्षा पूर्व महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ करने में रासेयो स्वयंसेवकों ने किए श्रमदान

0
IMG-20250318-WA0012
Spread the love

राष्ट्रीय सेवा योजनांतर्गत नियमित गतिविधि में चला स्वच्छता अभियान

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के निर्देशन, श्री एस एल साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के मार्गदर्शन तथा दीपक सिंह ठाकुर एवं मोहित सिंह सिदार के नेतृत्व में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य परीक्षा पूर्व महाविद्यालय प्रवेश द्वार के आस पास एवं वाहन स्टैंड में पड़े सूखे पत्ते को झाड़ू लगा कर स्वच्छ किया गया।परीक्षा दौरान अभिभावक लोग परीक्षा समाप्ति तक पेड़ की घनी छाया के नीचे यहां इंतजार एवं आराम करते है, इस कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयीन कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा ,स्वयं सेवकों में रूपेश चौहान,भगवान सिदार,श्रवण,जागृत,शंकर,सागर,पंकज भगत आदि की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *