रामशरण शर्मा हुए सेवानिवृत, विद्यालय परिवार और नगरवासियों ने दी भावभीनी विदाई

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औराईमुड़ा में पदस्थ रामशरण शर्मा अपनी शासकीय सेवा की अर्धवार्षिक की पूर्ण कर 30 जून 24 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए, रामशरण शर्मा मूलत बेलचेरी तखतपुर जिला बिलासपुर के निवासी हैं ,उनकी शिक्षा स्नातक तक है शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति 21 मार्च 1992 को खमरिया बरमकेला में हुई उसके पश्चात बिरनीपाली, डूंगरी पाली ,पड़की दीपा, के पश्चात अक्टूबर 2013 में इस विद्यालय में पदस्थ हुए ,अक्टूबर2013 से 30जून 2024 तक इसी विद्यालय में अपनी सेवाएं दी। आज संयोग से शर्मा जी का जन्म दिवस भी था,केक काटकर पूरा विद्यालय परिवार ने मनाया।
विद्यालय परिवार एवं नगर वासियों ने रामशरण शर्मा को समारोह पूर्वक विदाई दी इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक,झुमकलाल कुराल एवं देव सिंह राठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनकी कमी पूर्ण होने वाला भी नहीं है बताया,
विद्यालय परिवार से संतोष कुमार पांडे ने शर्मा जी को नगर एवं स्कूल का सेतु बताया इस अवसर पर सुशील कुमार पटेल श्रीमती विजया पंडा भागूलाल रात्रे श्रीमती सीता नायक, जगत राम बारे ,श्रीमती प्रतिभा सिंह ,श्रीमती रंजिता नगेसिया, सुश्री नम्रता गुप्ता, अजय कुमार ,गोकर्ण दास वैष्णव, किशन महंत उपस्थित थे ,माध्यमिक शाला से रुद्र प्रताप पुजारी ने शर्मा जी को कर्मठ व्यक्ति बताया इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय से श्री मति शिव कुमारी पुरसेठ,राकेश बघेल,अशोक सूर्यवंशी,हरेंद्र साव,प्राथमिक शाला से लालबहादुर पैंकरा ने भी राम शरण शर्मा को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी ,प्राथमिक शाला से हलधर पैंकरा ,सुश्री लिली शिक्षक उपस्थित थे।समारोह में विशेषरूप से गजानंद पटेल उपस्थित थे,
